Homeभीलवाड़ामकान पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली,...

मकान पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली, VDO ने जारी किए थे निर्देश


मकान पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली, VDO ने जारी किए थे निर्देश

 ग्रामीणों से मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर एक एंजियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

(आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति क्षेत्र के मकानों पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नारों युक्त एल्युमिनियम नंबर प्लेट लगाने को लेकर पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने एक एंजियों को नंबर प्लेट लगवाने में सहयोग प्रदान करने के लिए एक लेटर जारी करते हुए सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर को निर्देश प्रदान किए हैं। खास बात यह है कि इस संबंध में सरकार ने कोई फरमान जारी नहीं किया है और न ही पंचायती राज विभाग ने भी इस तरह का कोई काम शुरू किया है।

इस मामले को लेकर पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शाहपुरा के पत्र क्रमांक 2024/197/19 जनवरी के आदेश अनुसार निर्देश जारी किया है। जबकि जिला परिषद ने इस आदेश को पूर्व में विड्रोल कर दिया था।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अजमेर जिले के सेदरिया ग्राम पंचायत मे ऐसा ही मामला सामने आया था। लोगों ने पूर्व सरपंच की मदद से मकान नंबर प्लेट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया था। पूर्व सरपंच व ग्रामीणों ने जब युवक विकास को डांट फटकार लगाकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह गाजियाबाद (यूपी) का रहने वाला है। यह युवक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कराने की धमकी देकर मकान पर नंबर प्लेट लगाने के लिए बाध्य करता आ रहा है। मकान नंबर प्लेट लगाने का यह काम श्रीनगर व पुष्कर क्षेत्र के साथ जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में चल रहा है। ग्रामीणों ने युवक से रुपए वापस लेकर उसे गांव से बाहर निकाल दिया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES