(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /अजमेर/स्मार्ट हलचल/धार्मिक नगरी पुष्कर में नगर परिषद सक्रिय हो कर नगर में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगा रही , नहीं तो उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है । शुक्रवार को इसी प्रकार मेला मैदान में बिना स्वीकृति ,बिना भूमि रूपांतरण , ओर मेला क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि पर किये जा रहे हैं ।पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है ।परिषद के लोकेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी रहेगी । किसी भी क़ीमत पर बिना स्वीकृति, अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा ।