सी पी गोयल
बारां, 18 दिसंबर।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए नेशनल हाइवे 27 पर अवैध कटों को बंद किया गया। ई-डीएआर पोर्टल से प्राप्त सड़क दुर्घटना आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर चिन्हित किए गए अवैध कटों को बुलडोजर से बंद किया गया। इन स्थानों पर दुर्घटनाएं सामने आ रही थी।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त जांच एवं कार्रवाई के दौरान हाइवे पर अनियंत्रित प्रवेश-निकास के कारण बन रहे खतरनाक अवैध कटों को पूरी तरह से बंद किया गया। नेशनल हाइवे 27 पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
यहां बंद किए गए अवैध कट
कार्यवाही के दौरान अंता बाईपास पर स्थित अवैध कट, हाइवे रेस्टोरेंट के सामने बना अवैध कट, सुसावन बस्ती, बारां से एनएच 27 को जोड़ने वाला अवैध कट बंद किया गया। टीम ने नेशनल हाईवे 27 पर चल रहे रोड रिपेयरिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सड़क मरम्मत की गुणवत्ता एवं कार्य की प्रगति की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से हाइवे पर नए सोलर ब्लिंकर लगाए गए, जिनकी मौके पर टेस्टिंग भी की गई। कुछ संवेदनशील स्थानों पर पहले से सोलर ब्लिंकर लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष चिन्हित लोकेशनों पर शीघ्र ही इन्हें स्थापित किया जाएगा। टीम में अधीक्षण अभियंता हुकुम चंद मीणा, एनआईसी जिला रोलआउट मैनेजर त्रिदेव सेन, एनएचएआई साइट इंजीनियर मुकेश सिंघवी, ट्रैफिक पुलिस के एएसआई प्रदीप सिंह शामिल थे।


