बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा के निर्देषानुसार जब्तषुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा चुरा व स्मैक को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा पुलिस लाईन के परिसर में जलाकर नष्ट किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिले के पुलिस थानों के मालखाना में एनडीपीएस एक्ट में जब्तषुदा मादक पदार्थो की नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, वृताधिकारी वृत बून्दी अरूण मिश्रा, थानाधिकारी थाना सदर रमेष आर्य पुलिस निरीक्षक, अपराध सहायक दिनेष शर्मा उप निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पुलिस थानों के मालखाना प्रभारी आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकार्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थो का वजन किया गया गया तथा सम्बन्धित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय की फोटोग्राफी व विडियों ग्राफी करवाई गई। जिले के हिण्डोली, बसोली, कोतवाली, डाबी में दर्ज कुल 10 प्रकरणों मे अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा 42 क्विंटल 92 किलों 06 ग्राम , 08 किलों 543 ग्राम गांजा व 30 ग्राम स्मैेक को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी प्रकरणों में जब्तषुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति बून्दी द्वारा पुलिस लाईन बून्दी परिसर में जलाकर नष्ट किया गया। प्रकरणों में जब्तषुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा चुरा व स्मैक की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कुल 6,54,07240 रूपये अनुमानित लागत आंकी गई है। जिसको जलाकर नष्ट किया गया।


