Homeभरतपुरश्रीमहावीरजी पुलिस टीम करौली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम के...

श्रीमहावीरजी पुलिस टीम करौली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम के विरुद्ध भरतपुर रेंज की बडी कार्यवाही

श्रीमहावीरजी पुलिस टीम करौली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम के विरुद्ध भरतपुर रेंज की बडी कार्यवाही

अजीम खान चिनायटा

करौली/स्मार्ट हलचल/पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक करौली बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन में थाना श्रीमहावीरजी पुलिस टीम करौली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम के विरुद्ध भरतपुर रेंज की बडी कार्यवाही.
ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत 02 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ सत्यनारायण धाकड गिरफ्तार, नीमच (मध्यप्रदेश) से करौली जिले में सप्लाई करने लाया था अफीम,
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपये बताई गई कीमत।
कई नामों के खुलासा होने की सम्भावना।
अवैध मादक पदार्थ तस्करों में मचा हडकम्प।
उक्त कार्यवाही में कानि० सुमेरसिंह नं० 995 की महत्त्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका

रही है।

टीम का विवरण:-
कैलाशचन्द उपनिरीक्षक थाना श्रीमहावीरजी, कांस्टेबल सुगरसिंह, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल विष्णुसिंह,
कांस्टेबल सुमेरसिंह थाना श्रीमहावीरजी (मुख्य व सराहनीय भूमिका),
कांस्टेबल सतवीरसिंह,
कांस्टेबल सौदानसिंह, कांस्टेबल भंवरसिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र साईबर सेल करौली, कांस्टेबल अमृतलाल शामिल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES