दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो अफीम जब्त की है।
थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बांसडी का खाल देवरिया किलोल रोड पर अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते आरोपी ज्वालाप्रसाद शर्मा पुत्र अमरलाल जाति ब्राह्मण उम्र 32 वर्ष निवासी दोबड़ा थाना डग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो अफीम जप्त की है वहीं आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।