(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू सर्किल अन्तर्गत बरौनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है।बरौनी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) ने बताया कि शनिवार को नाकाबंदी के दौरान गोलू सैनी उर्फ़ लूडकी (21) पुत्र हीरालाल सैनी निवासी भैरूजी के मंदिर के पास पहाडी चुंगी नाका के कब्जे से 05.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर उसकी मोटर साईकिल को भी जब्त करने की कार्यवाही की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।