स्मार्ट हलचल/चौमहला/पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 90 ग्राम अफीम बरामद की है।जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ करवाई करते हुए गश्त के दौरान चौमहला बस स्टेंड से रावतपुरा कच्चे मार्ग राजू उर्फ हरिओम सोनी 27 वर्ष निवासी अनुपुरा थाना बडौद मध्यप्रदेश को डीकेन कर उसके कब्जे वाले पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर बैग में दो पैकेट मिले जिनको चैक करने पर दोनों पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। जिसका मय बारदाना के कुल वजन 2 किलो 90 ग्राम है। जिसको जप्त कर मुलजिम राजू उर्फ हरिओम सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी,कांस्टेबल राकेश कुमार,विनोद कुमार,ब्रजेश कुमार,रणवीर सिंह, दीपेश कुमार,भीकम सिंह,रविन्द्र कुमार शरीक रहे