Homeराजस्थानजयपुरकस्बे में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण, भूमाफिया ने भूमि...

कस्बे में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण, भूमाफिया ने भूमि पर कब्जा करके फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने का आया मामला सामने

एसडीएम बोले फर्जी रजिस्ट्री के मामले में होगी कठोर कार्यवाही।
स्मार्ट हलचल|सुनेल में धड़ल्ले से जगह-जगह अवैध अतिक्रमण करने की होड़ लगी हुई है। भू माफिया के द्वारा कस्बे में जहां भी बेशकीमती जमीन को खाली देखा जा रहा है वहां पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं कस्बे के भवानी मंडी मार्ग ,झालरापाटन मार्ग ,पिड़ावा मार्ग की मुख्य सरकारी व निजी जमीनों को भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा करके निर्माण किया जा रहे हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कही न कही इनका प्रशासनिक अधिकारी ओर कर्मचारियों से गठजोड़ है जिसके चलते इनके हौसले ओर भी बुलंद होते जा रहे हैं यही नहीं अब तो भू माफिया के द्वारा राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी के खाली पड़े प्लॉट व पार्किंग की रिजर्व जगह पर भी कब्जे किये जा रहे हैं। हालत यह है कि अब तो सुनेल में खाली प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री करके बेचने के मामले भी सामने आने लगे हैं ।
ऐसे खुला फर्जी रजिस्ट्री का स्कैम-
सुनेल निवासी श्याम लाल व्यास ने उपखंड अधिकारी पिड़ावा को शिकायत दर्ज कराई की उनके पिता स्व. दौलतराम व्यास की संपूर्ण भूमि जिसका रकबा 17 बीघा 4 बिस्वा था सन् 1963 के गजट प्रकाशन द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा अवाप्त की गई है। उक्त भूमि मे से 6 बिस्वा भूमि जिसमे से 1256/1 रकबा 02 बिस्वा तथा 1254/1 रकबा 4 बिस्वा संभागीय आयुक्त के निर्णय सन् 1997 द्वारा दौलतराम के नाम आती है। मोहम्मद सगीर पिता अन्दुल अजीज निवासी सुल्तानपुरा पिड़ावा द्वारा सन् 1981 थी पुरानी रजिस्टी में हेरफेर कर के खसरा नम्बर 3264/1256 की 1 बिस्वा भूमि का बेचान शेख मोहम्मद हाशिम पिता शेख हलीम निवासी गोरखन नाथ मंदिर पचपहाड को कर रजिस्टीय करवा दी है शेख हाशिम द्वारा भी इस प्लाट का फर्जी पटटा व नक्शा आबादी बनाकर अन्य को बेचान कर दिया है।

सुनेल तहसील व ग्राम पंचायत ने भी किया फर्जीवाड़ा-
भूमि खसरा नम्बर 3264/1256 के रकबा 1 बिस्वा दौलतराम के खाते दर्ज हाने एवं कृषि भूमि होने पर भी उप पंजीयन सुनेल ने रिकार्ड व मोके कि जांच किए बिना ही खातेदार कि सहमति व हस्ताक्षर लिए बिना दर्ज रकबे से भी अधिक भुमि का गैर कानूनी रूप से क्रेता व विकेता से साठ- गांठ कर दिनांक 13 फरवरी 2025 की अवैध रजिस्ट्री कर दी है ग्राम पंचायत सुनेल ने भी अवैध रूप से कृषि भूमि से अवैध रूप से भूखण्डीय पट्टा जारी कर दिया है जबकि ग्राम पंचायत केवल उसके खाते कि आबादी भूमि पर ही पट्टा जारी कर सकती है।

आवासन मंडल कॉलोनी में हो रहे अवैध कब्जे-
राजस्थान आवासन मंडल कॉलोनी के बेशकीमती प्लॉट एवं पार्कों पर भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं। हर कोई इनका मालिक बन बैठा है। जानकारी के अनुसार सुनेल तहसील के सामने हाउसिंग बोर्ड का बेशकीमती प्लॉट खाली पड़ा हुआ है जिसका मालिक कोई और बनाकर इस जगह पर अवैध रूप से गुमटियां रखवाकर किराया वसूल कर रहा है। यही नही नए बस स्टैंड से आगे पार्क पर कब्जा कर अवैध गैस रिफलिंग का व्यवसाय भी कर रहा है।

ये कहना है अधिकारियों का-
एसडीएम पिड़ावा दिनेश मीणा ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री की एक शिकायत आई है जिसमे प्रथम दृष्टिया देखने मे आया है कि इस भूमि की कागजो में हेरा फेरी कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई है इसकी जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन पीपी गर्ग ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर जहां भी अतिक्रमण व कब्जे हो रहे हैं उनको जल्द ही हटवाया जाएगा। फर्जी रजिस्ट्री का मामला अगर हाउसिंग बोर्ड के प्लॉट में होगा तो उसे पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES