बारां 2 जनवरी
स्मार्ट हलचल| किशनगजं क्षैत्रिय वनाधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि सोडाना समिति का पूर्व अध्यक्ष याज्ञवल्वब वैष्णव उर्फ़ बबलू पंडित ने खिलाफ विगत 2 माह से अवैध गैर वानिकी गतिविधियों मे शामिल होने की शिकायते विभाग को प्राप्त होने पर बबलू पंडित के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 मेरे मुकदमा दर्ज कर अध्यक्ष पद से हटाया जा चूका है, साथ ही इनके द्वारा लगभग 20 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाने के नोटिस जारी कर दिए है, जिसको 2-1-2026 के बाद कभी कभी भी हटाया जा सकता है, इसी कारण इन के द्वारा मिथ्या आरोप लगाए जा रहे है, समित का पूरा भुगतान समिति के अध्यक्ष और सचिव द्वारा किया जाता है, जो ग्राम के लोग होते है, विभाग का कोई भी कार्मिक के साइन से भुगतान नहीं होता है, कटान की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा लागतरा गस्त की जा रही है, विगत 1 माह मे सोड़ाना मे विभाग द्वारा अवैध कटान के मामले मे कुल 3 मुकदमे कुल 10 लोगो के खिलाफ दर्ज कर, कुल 5 मोटर साईकल जप्त की है













