सूरौठ।स्मार्ट हलचल|तहसील प्रशासन ने गांव रीझवास के आम रास्ते में हो रहे 20 साल पुराने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
तहसील के वरिष्ठ सहायक पवन सिंह जाट ने बताया कि गांव रीझवास में आम रास्ते में लंबे समय से अतिक्रमण हो रहा था जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित था। तहसीलदार संजीव धाकड़, थाना प्रभारी सोहन सिंह गुर्जर, गिरदावर रामकेश भागौड, लक्ष्मी नारायण शर्मा, पटवारी नेमीचंद, श्यामसिंह, दिनेश सहित काफी राजस्व कर्मी एव पुलिसकर्मी गांव रीझवास पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कई घंटों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली। इस दौरान काफी भीड़ मौजूद रही। आम रास्ते में कुछ लोगों ने करीब 20 साल से अतिक्रमण कर रखा था।


