सूरौठ। स्मार्ट हलचल|नगर पालिका सूरौठ ने गुरुवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। अधिशासी अधिकारी रीना खंडेलवाल के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने गुरुवार को शहर में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर नालियों एवं सड़क सहारे हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया तथा नालियों की गहरी सफाई करवाई। नगर पालिका की जेईएन टीना शर्मा, सोहन सिंह पोईया, सफाई निरीक्षक खेमराज मीणा सहित काफी सफाई कर्मचारी सुबह 10 बजे दो जेसीबी एवं कई ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर लेकर गंगापुर–भरतपुर स्टेट मेगा हाइवे स्थित पुलिस थाने के पास पहूंचे तथा सड़क सीमा व नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। नगर पालिका टीम ने बंद पडी नालियों की जेसीबी से सफाई करवाई। नालियों से निकले मलबे को टैक्टर ट्रोलियों में भरकर आबादी क्षेत्र से बाहर डलवाया। अधिशासी अधिकारी रीना खंडेलवाल ने बताया कि सड़कों पर जल भराव एवं जाम की समस्या का समाधान करवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ एवं सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान तीन दिन तक जारी रहेगा। अधिशासी अधिकारी ने सड़क सीमा एवं नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को स्वयं ही हटाने की अपील आम जन से की है। पालिका अधिकारियों ने बताया कि वर्षा के दिनों में आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नालियों का अवरोध खत्म किया जा रहा है।अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना उनकी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण न करें, नालियों में कचरा न डालें और नगर को साफ रखने में पालिका प्रशासन का साथ दें।


