(आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल/जहाजपुर/चरागाह भूमि पर अवैध रूप से स्थापित कोयलें की अवैध भट्टियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर नष्ट किया।गंधेर ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आज ग्राम पंचायत के राजस्व गांव टिटोडा माफी में चरागाह भूमि पर अवैध लगी कोयलें की भट्ठियां लगा कर तारबंदी कि गई थी जिससे ग्रामीणों के आने जाने वाले रास्ता अवरूद्ध हो रहा था इस अवैध अतिक्रमण को लेकर सरपंच मंजू शर्मा ने पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पुर जोर तरिके से आवाज़ उठाई थी। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चला कोयलें की भट्टियों को नष्ट किया।
इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मीणा, गिरदावर हेमराज मीणा, पटवारी रामेश्वर लाल तेली मौजूद थे।