चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल। जिले में अवैध बजरी खुलेआम बेची जा रही है! सरकार द्वारा अवैध बजरी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, लेकिन खुलेआम बजरी बेची जा रही हैं । एक ट्राली के 5000 से ₹6000 लिये जा रहे हैं!
हमारे पत्रकार ने काटूंदा मोड बैगु मे जब बजरी डालने वाले ट्रेक्टर ड्राईवर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया की बजरी की गेटपास स्लीप दी जाती है। जिसके 1500 रूपए तक लिए जातें हैं, उसको एंट्री पास के जगह पर उपयोग में लिया जाता है। अवैध बजरी के बारे में जब हमारे पत्रकार ने प्रशासन से बात करनी चाहि, लेकिन थानाधिकारी बैगु एवं आरपीएस अधिकारी ने फोन नहीं उठाया ।
गरीब आमजनों को खुद का घर बनाने के लिए बजरी नहीं मिलतीं है, अवैध बिक्री से बजरी महंगी हो रही है,! प्रशासन को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए! ऐसे ही भीलवाड़ा जिले में भी बनास बजरी बंद है!