मांडलगढ़|स्मार्ट हलचल/बनास नदी से रात होते ही बजरी माफिया करते हैं अवैध खनन क्षेत्र के जीवा खेड़ा दोहनी बीगोद माली खेड़ा से भर्ती है सैकडो गाड़ियां जो कि मांडलगढ़ बिजोलिया होते हुए जाती है कोटा झालावाड़ यह सिलसिला करीब दो महीने से चल रहा है।पुलिस प्रशासन खनिज विभाग मोन है। नहीं होती इनके खिलाफ कार्रवाई। बजरी माफियाओं की दादागिरी से क्षेत्र की जनता परेशान तेज गति धूल मिट्टी जन हानि का खतरा बना रहता है।जनता इन्हे रोकने का प्रयास करती है तो माफिया जान से मारने धमकियां देते हैं।तथा अवैध बजरी से भरे आवरलोड वाहनों से क्षेत्र में प्रधान मंत्री योजनाओं में बनी सड़के टूट गई मन माने तारीखे खनन करने से मेवाड़ की गंगा कहे जाने वाली नदी का स्वरूप बिगाड़ दिया। तथा इस तरह से अगर खनन होता रहा तो क्षेत्र में कुओं का जल स्तर नीचे आ जाएगा जिससे किसानों को परेशानी हो सकती है और जिस गति से अवैध खनन चलाता रहा तो क्षेत्र में भी बजरी के लाले पड़े सकते हैं ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी बजरी। क्षेत्र की इस समस्या निस्तारण को लेकर आज उप खंड अधिकारी मांडलगढ़ ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षेत्र के किसान नेता मुनीर लोहार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया तथा साथ में आदिल खलीफा हमीद लुहार बाबू खलीफा इकबाल लुहार किशन माली धर्मराज गुजर अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।