Homeराजस्थानजयपुरअवैध बजरी परिवहन मामले में टैक्टर ट्रॉली जप्त, ट्रैक्टर ट्राली चालक को...

अवैध बजरी परिवहन मामले में टैक्टर ट्रॉली जप्त, ट्रैक्टर ट्राली चालक को किया गिरफ्तार

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर बजरी से भरी टैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। इधर पुलिस की एकाएक कार्यवाही से अवैध बजरी खनन के परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश व महुवा सी ओ रमेश चंद तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण मीणा के नेतृत्व में ए एस आई रमेश चंद मीणा, हैड कांस्टेबल मगन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज, गजेन्द्र, प्रताप व चालक सोहन सिंह की एक टीम गठित की। टीम ने अभियान के तहत बुधवार को अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जगदीश प्रसाद पुत्र छुट्टन जाति मीणा उम्र 30 वर्ष को बिना नंबरी टैक्टर ट्रॉली में अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं बजरी से भरी टैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है। अवैध खनन की कार्रवाई की गई थी अवैध खनन होने की वजह से पानी का जल स्तर नीचे जा रहा है जिससे काफी जगह पानी कमी होने लगी है।मंडावर थाना पुलिस की कार्यवाही से मचा अवैध बजरी परिवहन करने वालों में हड़कंप है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES