बीगोद@ अवैध बजरी की तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
स्मार्ट हलचल/बीगोद पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया की बनास नदी से बजरी अवैध बजरी भरके परिवहन कर ले जा रहे तीन ट्रेक्टर ट्रॉली को जोजवा सड़क मार्ग पर पकड़ा। जब्त अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली की सूचना खनिज विभाग को दी गई।
बीगोद और बडलियास थाना क्षेत्र की बनास नदी में रोक के बावजूद अवैध बजरी का खनन और परिवहन किया जा रहा है। रात होते ही अवैध बजरी से भरे डंपर, ट्रेलर और ट्रेक्टर ट्रॉली रोजाना निकल रहे है।
बीगोद पुलिस थाने के नए इंचार्ज सुनील बेड़ा ने अवैध बजरी के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
क्षेत्र की बनास नदी में जेसीबी मशीनों से अवैध बजरी दोहन से नदी में बड़े बड़े गड्डे हो गए है।
बीगोद कस्बे के आसपास तो बजरी भी खत्म होने लगी है।