Homeबीकानेरअवैध बजरी से भरे हुआ वाहन डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार

अवैध बजरी से भरे हुआ वाहन डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार

पुलिस व अन्य एजेंसियों की रैकी करने एवं व्हाट्सएप्प ग्रुप के द्वारा लोकेशन शेयर करने वालों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज

स्मार्ट हलचल/वीरसिंह हैड कानि. मय पुलिस टीम द्वारा सरहद भिण्डा कुंआ से अवैध बजरी से भरा एक डपंर वाहन नम्बर आरजे 39 जीए 2703 को जब्त कर चालक अखाराम को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार चालक अखाराम के मोबाईल में पुलिस की लोकेशन पता करने के लिए व्हाटसएप्प ग्रुप बना हुआ है, जिनमें पुलिस थाना जसोल, बालोतरा व माईनिंग विभाग की गाड़ियों की लोकेशन की वॉईस रिकॉर्डिंग आयी हुई हैं। जिस पर पुलिस थाना जसोल द्वारा चालक अखाराम के डम्पर में अवैध बजरी भराने वाला, वॉटसअप ग्रुप के एडमिन तथा पुलिस व माईनिंग विभाग के वाहनों की भिन्न भिन्न जगह से लोकेशन शेयर करने वालों के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण जारी है।

पुलिस टीमः- वीरसिंह हैड कानि, प्रेमदान खीयाराम चालक पुलिस थाना जसोल।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES