धनराज रावत मौत से जंग लड़ रहा, अन्य मज़दूर की हालत गंभीर
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|पुष्कर के निकटवर्ती गाँव चावंडिया में मंगलवार को अवैध रूप से चेरी, गुलकंद फैक्ट्री के गंदे पानी के हौद में उतरे तीन मजदूर रासायनिक गैस के रिसाव से गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मजदूरों में से धनराज की हालत सबसे नाजुक है। डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध रूप से संचालित है । सूत्रों के अनुसार इस हादसे के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे, न ही फैक्ट्री पर कोई ठोस कार्रवाई हुई।


