गिड़ा। स्मार्ट हलचल/पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड के पांच कार्टन जब्त किए है। साथ ही अवैध शराब परिवहन करते एक टैंपो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस को गश्त करने के दौरान सूचना मिली कि एक टैंपों जिसमें अवैध शराब भरकर शहर गांव से सवाऊ पदमसिंह की तरफ आ रहा है। टैंपों में बड़ी संख्या में अवैध शराब के कार्टन रखे है। पुलिस ने सूचना के बाद सवाऊ पदमसिंह से शहर जाने वाली सड़क पर शहर गांव फांटा पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान शहर गांव की तरफ से एक टैंपो बरंग सफेद आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रुकने का इशरारा किया। लेकिन टैंपो ड्राइवर ने टैंपों करीबन 300-400 मीटर तक भगा कर लेकर गया, जिसका पीछा कर रुकवाकर चालक को अपना नाम पता व भागने का कारण पूछा तो अपना नाम भटाराम पुत्र कबीराराम निवासी सवाऊ पदमसिंह पुलिस गिड़ा और अपने टैंपों में शराब होना बताया।हेड कांस्टेबल जामीन खान ने बताया- टीम ने टैंपो की तलाशी लेने के दौरान अवैध शराब के अलग-अलग ब्रांड के 5 कार्टन भरे हुए थे। जिसमें बोतलें और पव्वे थे। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी युवक भटाराम को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब परिवहन करते टैंपों को भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब कहां से लेकर आया और किसको बेचने वाला था इसको लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जामीन खान, कांस्टेबल श्यामलाल, डालूराम, भंवरसिंह शामिल रहें।