आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचलनाहरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार करवाई करते हुए दो जनों से 138 क्वार्टर समेत पकड़ा गया है ।
थानेदार देवकरण चौधरी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई 1. मुलजिम बलराम पुत्र बंशीलाल जाती सहरिया निवासी गीगचा से गीगची चौराहे पर अवैध देसी शराब के 68 क्वार्टर जप्त किए गए 2. महावीर पुत्र बजरंग लाल जाती रेगर निवासी अहमदी से अवैध देशी शराब के 70 क्वार्टर जप्त किए गए टीम लक्ष्मी चंद एसआई ,शसाहब सिंह एसआई ,राकेश कांस्टेबल ,दिनेश कांस्टेबल, मुकेश कॉन्स्टेबल ,गिर्राज कांस्टेबल,ने महि जाप्ते के साथ पकड़ा गए