अवैध शराब बिक्री पर लाखेरी पुलिस ने की कार्रवाई
– 48 पव्वा सहित आरोपी गिरफ्तार
लखन झांझोट
लाखेरी. स्मार्ट हलचल/स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 48 पव्वें बरामद किए हैं। थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि लोक सभा चुनाव एवं राज्य सरकार की ओर चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना अभियान के तहत टीम गठित कर ग्रस्त एवं अवैध कार्य चेकिंग के दौरान आरोपी भारत राम पुत्र रामकरण आयु 31 साल निवासी बटावती थाना करवर को गिरफ्तार कर अवैध शराब के 48 पव्वें बरामद किए।