Homeराजस्थानजयपुरअवैध शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त की

अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त की

बिन्टू कुमार

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति को देशी शराब के 52 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम जब विजयपुरा रोड पर गश्त कर रही थी, तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मोटरसाइकिल को रुकवाया। जांच के दौरान बाइक के हैंडल पर लटका एक बैग मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर देशी शराब के कुल 52 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने जब व्यक्ति से शराब के लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबूलाल (70) पुत्र रामू रैगर निवासी विजयपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल और अवैध देशी शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध है और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES