अवैध शराब भण्डारण व बिक्री के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई
85 हजार से अधिक राशि की अवैध शराब बरामद
बूंदी।स्मार्ट हलचल/आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब भण्डारण व बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही की है।
जिला आबकारी अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि हनुमान के रिहायशी मकान ग्राम पापडा पुलिस थाना इन्द्रगढ जिला बून्दी पर की गई कार्यवाही में विशेष श्रेणी का अभियोग पंजिकृत किया गया। वक्त कार्यवाही उक्त मकान में कोई व्यक्ति मौजुद नही पाया गया जिसकी तस्दीक जारी है। तलाशी में 03 गत्ता कार्टुन में अग्रेजी शराब के 144 पव्वे, एंव 03 बोतल बीयर विभिन्न ब्राण्ड की 04 गत्ता कार्टुन में 48 बोतल, 20 गत्ता पेटियों में 960 पव्वे सादा देशी मदिरा तथा 08 बोतल राजस्थान निर्मित देशी शराब की मौके पर बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत 85647/- रूपये है। कार्रवाई करने वाले टीम में आबकारी निरीक्षक अमृत लाल मीणा, पुलिस निरीक्षक थाना लाखेरी मय जाप्ता तथा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल लाखेरी प्रहलादराम मीणा मय जाब्ता शामिल रहे।