घाड पुलिस व डीएसटी टीम की अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी संयुक्त कार्रवाई
एक सफेद थार गाड़ी से 10 बीयर की पेटी व 23 हजार 9 सौ रुपये किये जप्त,कुल जप्ती कार्यवाही 1043100 की हुई
घाड/टोंक/स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनावों को लेकर जिले का आला पुलिस तंत्र शराब सहित अवैध गतिविधियों पर 24 घण्टे निगरानी बनाए हुआ है। इसी के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैंन टोंक के आदेशानुसार व राजकुमार कस्वा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन में रामसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत देवली के निकटतम सुपरविजन में घाड थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में जगदीश लाल सहायक उप निरीक्षक मय गठित टीम व डीएसटी टीम टोंक के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुये 20 अप्रैल को भरनी सरकारी स्कूल के पास से एक सफेद थार गाड़ी में अवैध बीयर के 10 कार्टून जिनमें कुल 120 बीयर व 23900 रुपये को बिना अवज्ञा पत्र के परिवहन करने पर आरोपी अनिल कुमार मीणा पुत्र सुखपाल मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी खेमा का झोंपड़ा थाना हनुमान नगर जिला शाहपुरा को गिरफ्तार किया है। घाड थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक ने बताया की पुलिस ने कार्रवाई करते हुये थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसके मुकदमा नम्बर 90/2024 धारा 19/54,20/54 एक्साईज एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। इस बड़ी कार्रवाई में घाड थाना टीम से जगदीश लाल सहायक उप निरीक्षक,हैड कानि हीरा लाल,आशाराम कानि,रामभजन चालक कानि सहित डीएसटी टीम से हरिमन उप निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम,ईकबाल हैड कानि,मंजूर कानि,जीतराम कानि,राकेश कानि,सांवरा कानि,गंगालाल कानि,शिवपाल कानि आदि ने मिलकर कार्रवाई की।