Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअवैध खनन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 380 टन बजरी का स्टॉक किया...

अवैध खनन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 380 टन बजरी का स्टॉक किया जब्त

अवैध खनन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 380 टन बजरी का स्टॉक किया जब्त

– मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त

 लखन झांझोट

लाखेरी – स्मार्ट हलचल/बुधवार को खनिज विभाग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अवैध बजरी के खनन पर कार्यवाही कर 380 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया।सीनियर फोरमैन खनन विभाग प्रियंका सोनी ने बताया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दोपहर बाद लाखेरी उपखंड क्षेत्र के खेडिया दुर्जन से 300 टन एवं खेडिया मान से 80 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। जिसे मौके पर राजस्व विभाग को नीलामी के लिए सुपुर्द कर दिया गया। इसी प्रकार लाखेरी शहर के रामधन चौराहे पर मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टरवा ट्रॉली को अवैध रूप से निर्गमन करने पर जब्त किया गया है। दोनो जप्त ट्रैक्टर- ट्रॉली को लाखेरी थानाधिकारी को कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रामराय मीणा, नायब तहसीलदार दीपक सक्सेना, थानाधिकारी महेश कुमार मय जाप्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES