(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक । स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक, डॉ. सौम्या झा (आईएएस) सहित जिला पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान (आईपीएस) ने बुधवार को जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के अभियान को लेकर विशेष निरीक्षण दल (एसआईटी) की बैठक ली।
बैठक में एसआईटी टीम में खनिज विभाग, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि टोंक जिले में अवैध खनन व परिवहन की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त एवं कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान में समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एसआईटी सघन जांच अभियान चलाएं और अवैध गतिविधियों के स्त्रोत व स्थान को चिन्हित करें। अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों वाले क्षेत्रों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएं। अभियान की नियमित मॉनिटरिंग जिला स्तर पर प्रतिदिन की जाएगी। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक रामरतन सौकरिया को निर्देशित किया कि खातेदारी भूमि में अवैध खनिज भंडारण पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 177 के तहत केस दर्ज करें। साथ ही, आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएं। जिला कलेक्टर ने बिना नम्बर वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य वाहनों को जब्त करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। वन विभाग के अधिकारियों को निवाई उपखंड के नोहटा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है, अवैध खनन में लिप्त लोगो को चिन्हित किया गया है। आगामी दिनो में काले शीशे वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में स्थापित किये गए चेक पोस्ट की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक रामरतन सौंकरिया, सहायक खनिज टोंक के अभियंता सोहन लाल सुथार, जिला परिवहन अधिकारी संपत कुमार वर्मा, एसीएफ डॉ. अदिति सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।