Homeराजस्थानजयपुरअवैध बजरी का खनन कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर व बजरी से...

अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर व बजरी से भरी ट्रोली को किया जब्त

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/ महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर एच.जी राघवेन्द्र सुहास आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कलाल, वृताधिकारी वृत महवा मनोहर लाल मीणा एवं निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मंडावर प्रवीण कुमार मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर टीम गठित की गई थी।जिसे लेकर दिनांक 06/01/2026 को करीब 9:30 पर सूचना मिली थी कि टिकरीकिलानौत से गढ़ हिम्मत सिंह को जाने वाले रोड पर अवैध खनन कर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर बजरी से भरे हुए ट्रौली जा रहे हैं। जहां पर टिकरीकिलानौत एक युवक अवैध बजरी से भरे हुए। बिना नम्बरी फार्मट्रैक 60 रंग नीला व ट्रौली में बजरी ले जाता हुआ पाया गया था। जहां उस युवक को रूकवाया गया और उससे बजरी परिवहन की परमिशन के बारे में पूछा गया तो चालक युवक ने किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं होना बताया। जिस पर उक्त युवक एवं ट्रैक्टर फार्मट्रैक 60 रंग नीला और बजरी से भरी ट्रोली को पुलिस टीम से साथ थाने लेकर आये थे। ट्रैक्टर व ट्रौली को थाना परिसर में खड़ा कर दिया है और माइनिंग विभाग को सूचना दे दी थी उक्त मामले को लेकर ट्रैक्टर चालक रवि मीना पुत्र रामदयाल मीना उम्र 26 निवासी भनोखर थाना बहतुकला जिला अलवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES