(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन को लेकर फुलियाकलां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 जेसीबी,2 ट्रैक्टर डिटेन कर तीनो ड्राइवरों को 151 में गिरफ्तार किया।फुलियाकला थाना अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान सूचना मिली की अरवड बांध के पेटे में स्थित मानसी नदी में अवैध खनन कर ट्रैक्टरों में बजरी परिवहन की जा रही है उसी दौरान जाप्ते सहित मौके पर पहुंच कर जेसीबी से अवैध खनन करते हुए 1 जेसीबी व 2 ट्रेक्टर पकड़ कर थाने में खड़े किए साथ ही तीनो वाहनों के ड्राईवरो को 151 में गिरफ्तार किया तथा आगे की कार्यवाही के लिए माइनिंग विभाग को सूचित किया गया।