रैणी के माचाड़ी में मिट्टी ढोहने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा हैं,जहां एक तरफ सरकार की रोक दुसरी तरफ जेसीबी मशीन से जमीन को किया गहरा।
नागपाल शर्मा
अलवर:- स्मार्ट हलचल/अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाडी स्थिति रैणी रोड़ लखना बांध के पास मारया के जोहड़ में जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर ले जाई जा रही थी व मिट्टी ढोहने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। जहां एक तरफ सरकार ने रोक लगा रखी है वहीं दूसरी तरफ जबरदस्त तरीके से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी जेसीबी की सहायता से भरकर ले जाई जा रही है। मिट्टी के ले जाने से इतना गहरा गड्ढा कर दिया है कि कोई भी नील गाय व अन्य जानवर अगर भागता हुआ गिर गया तो मौत हो सकती है। या दुर्घटना में हाथ पैर टूट सकते हैं। ऐसे में बुधवार को अचानक मीडिया टीम पहुंची और जैसे ही मीडिया ने अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए तो जेसीबी ट्रैक्टर लेकर भागने लगे वही गांव वालों से पता किया तो उन्होंने कहा कि यहां से मकान के भरत के लिए वह रोड़ों पर मिट्टी भर के ले जाते है। जबकि मिट्टी खुदाई कार्य का जेसीबी के पास कोई लिखित आदेश ना तो ग्राम पंचायत का है और ना ही प्रशासन का है। फिर यह है मिट्टी खुदाई किसके आदेश द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई करवाएं जाने की मांग की है।