भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा नगर निगम की आयुक्त इंदु बंसल पार्षद ने नगर निगम और नगर विकास न्यास की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि भूमाफिया लगातार इन जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, खासकर वार्ड 43 ज्योति नगर और ज्योति नगर विस्तार में।
ये प्रमुख मांग:-
अतिक्रमण की समस्या: नगर निगम और नगर विकास न्यास की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जे कर रहे हैं।
-राजनीतिक संरक्षण: पार्षद का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों को राजनीतिक संरक्षण और उच्च अधिकारियों की मौन सहमति मिल रही है।
कार्रवाई की मांग: पार्षद ने आयुक्त, महापौर और जिला कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराया है, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अल्टीमेटम: आयुक्त को 10 दिन के भीतर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया है, अन्यथा पार्षद और क्षेत्रवासी अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
निगम की आर्थिक स्थिति: पार्षद का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से निगम को राजस्व मिलेगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।
पार्षद इंदु बंसल का कहना है कि उन्हें बार-बार आश्वासन दिया गया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उन्हें अनशन जैसे कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।