सरकारी भूमि से हटाया अवैध कब्जा:कलेक्टर के आदेश पर न्यास ने की कार्रवाई, जेसीबी लगाकर खाली कराई सरकारी जमीन
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/किशनावतों की खेड़ी के ग्रामीणों की न्यास भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लेते हुए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को न्यास भूमि पर हो चल रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
किशनावतों की खेड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर नमित मेहता के समक्ष सरकारी विद्यालय के पास स्थित सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। ग्राम वासियों ने मौके पर रिक्त न्यास भूमि पर मिट्टी, ईंटो, सीमेंट चद्दर से अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करना अवगत कराया गया।
इस पर जिला कलक्टर ने यूआईटी सचिव को अविलंब अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। सहायक अभियंता रविंद्र सिंह कुशवाहा, कनिष्ठ अभियंता रोहित चौबीसा जाब्ते के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे।
इस दौरान मौके पर कुछ महिलाएं तथा पुरुष न्यास स्वामित्व वाली दीवार पर ईंटों की दीवार का निर्माण कर रहे थे जिसमें अभियंताओं द्वारा जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया तथा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।