समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह व पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार तथा संजय यादव, प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति और तहसीलदार अरविन्द कुमार पांडे के निर्देशानुसार, ग्राम-छन्दोईया, तहसील व जिला-लखनऊ में स्थित खसरा संख्या-270 की 0.367 हेक्टेयर तालाब दर्ज भूमि में से 0.220 हेक्टेयर भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्यवाही की गई।
नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, लेखपाल सैफुल हक, राहुल यादव, राकेश यादव, लालू यादव और थाना-दुबग्गा के थानाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराए गए पर्याप्त पुलिस बल के सहयोग से अस्थाई बाउण्ड्रीवाल और अन्य अवैध कब्जों को शांतिपूर्ण ढंग से हटवा दिया गया।
इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया, लेकिन प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप 0.220 हेक्टेयर बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया गया। यह कार्यवाही शासन की नीति के अनुरूप अतिक्रमण को हटाने और सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त करने के प्रयासों का हिस्सा है।