Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़पिकअप से 12 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त,Illegal opium...

पिकअप से 12 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त,Illegal opium poppy stolen and seized


पिकअप से 12 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त,Illegal opium poppy stolen and seized

 महेन्द्र धाकड़

चितौडगढ। स्मार्ट हलचल।बिजयपुर थाना पुलिस ने रावत का तालाब के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप से 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त किया गया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब दो करोड रुपए है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि थानाधिकारी पन्नालाल उ.नि. थाना बिजयपुर मय जाप्ता ने नाकाबंदी एवं गस्त के दौरान रावत का तालाब से तेली का तालाब जाने वाले रास्ते पर वन विभाग की बाउण्ड्री के गेट के सामने करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में पहाडी की ढलान पर एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप में काले रंग के प्लास्टिक के 61 कट्टों में भरा हुआ कुल 12 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर कार्यवाही की गई जिस पर थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मौके से फरार आरोपी व अवैध डोडाचूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त में सम्मिलित तस्करो की तलाश जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES