ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, कोटा द्वारा राजस्थान मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत 16 मार्च 2025 को चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक घर पर छापा मारा जहा से 3.223 किलोग्राम वजन अवैध अफीम जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल ने बताया की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने अवैध अफीम छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर रविवार को संदिग्ध मकान की तलाशी ली, उन्होने बताया की अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से पॉलीथीन बैग में लपेट कर छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटका कर छुपा रखा था। बरामद अवैध अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
उन्होने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।