Homeराज्यउत्तर प्रदेश200 से अधिक अवैध ओवरलोड टेम्पो का थाने के गेट से हो...

200 से अधिक अवैध ओवरलोड टेम्पो का थाने के गेट से हो रहा है संचालन

illegal overload tempo police

ट्वीट पर थानाध्यक्ष को टेम्पो चालकों के विरुद्ध दिए थे कार्यवाही के निर्देश, नही हुई कोई कार्यवाही

 

रात्रि में 30 की जगह इटावा से सैफई तक का 50 रुपये तक बसूलते है टेम्पो चालक

3 की जगह 12 सवारी भरकर दौड़ रहे है अवैध ओवरलोड टेम्पो

सैफई गोलचक्कर पर आए दिन होते है हादसे, पीजीआई चौराहे पर जाम में फँसती है एम्बुलेंस

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई (इटावा) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर पूरे प्रदेश में जोर शोर से दिखाई दे रहा है। लेकिन सैफई थाने के एसओ बलराम मिश्रा मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। थानाध्यक्ष ख़ुद अवैध टेम्पो का पुलिस के संरक्षण में संचालन करवा रहे है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत ट्विटर पर की गई तो एडीजी कानपुर ज़ोन, आईजी कानपुर रेंज व एसएसपी इटावा ने तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया लेकिन थानाध्यक्ष ने उक्त आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

इटावा जिले के हर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने की कमान खुद एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने संभाल रखी है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में दिन रात एक किए हुए हैं। इटावा में दर्जनों की संख्या में अवैध टैक्सी स्टैंड अवैध बस स्टैंड पर कब्जे खाली कराए जा रहे हैं लेकिन सैफई में मुख्यमंत्री के आदेश को सैफई थाने का प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ठेंगा दिखा रहे है। सैफई में लगभग 200 टेंपो का अवैध तरीक़े से संचालन होता है टेंपो संचालकों की वजह से मेडिकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है।
कई एंबुलेंस टेंपो चालकों के जाम में फंसी रहती हैं। इटावा से सैफई की दूरी 20 किलोमीटर है और इस रोड पर लगभग 200 टेंपो का संचालन होता है। टेंपो में सवारियाँ भूसे की तरह भरी जाती हैं इसके साथ ही अवैध टेंपो चालकों ने थाने के सामने गोल चक्कर पर अवैध टेंपो स्टैंड बना रखा है गोल चक्कर पर चारों तरफ से वाहनों का आना जाना लगा रहता है। जिसमे इटावा, जसवन्तनगर, मैनपुरी, और सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी की तरह 24 घण्टे लगातार वाहनों का आवागमन रहता है। और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ जाने बाले वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं । सैफई चौराहे पर बने गोल चक्कर की चौड़ाई कम होने के कारण टेम्पो संचालक अपने टेम्पो मुख्य सड़क के बीचों- बीच खड़ा करते हैं जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका है। मुख्य रास्ते पर टेंपो की 3 लाइन में टेम्पो खड़े रहने के कारण दुर्घटना का भारी अंदेशा रहता है।

अगर पिछले साल की बात करें तो 1 दर्जन से अधिक टेंपो से दुर्घटना हुई है। लेकिन सैफई थाना पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। सैफई के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर टेंपो चालक आड़े तिरछे टेम्पो खड़े करके जाम लगाए रहते है। जिससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन सैफई थाने की पुलिस को इस से कोई लेना देना नहीं है।

➡️ क्या कहते है सैफई के थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा

इस मामले में जब सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि टेम्पो पर कार्यवाही करने का अधिकार एआरटीओ का है इन पर थाना स्तर से कार्यवाही नहीं की जा सकती। अगर थाने से कार्यवाही करनी होती तो जब कल ट्विटर पर एडीजी आईजी और एसएसपी ने कार्यवाही का आदेश दिया था तभी कार्यवाही हो जाती लेकिन यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES