राजेश मिश्रा
झालावाड़/कामखेड़ा\स्मार्ट हलचल|कामखेड़ा थाना द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आदतन अपराधियों ,मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत थाना कामखेड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान एक अवैध देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस सहित अभियुक्त रवि कुमार कारपेंटर पुत्र राधेश्याम जाति खाती उम्र 25 वर्ष निवासी ल्हास थाना घाटोली जिला झालावाड़ को अग्ने शस्त्र की धाराओं में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है


