भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|कोशिथल गाँव में लंबे समय से दुकानदारों से जबरन वसूली और ज़मीनों पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात रायपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया।गाँव के लोगों का कहना है कि प्रहलाद सिंह राजपूत और कन्हैयालाल माली लगातार व्यापारियों और आम लोगों को धमकाकर पैसों की वसूली कर रहे थे। इतना ही नहीं, इन पर ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने और दहशत फैलाने के आरोप भी हैं।
गाँववासियों ने सोमवार को इस मुद्दे पर उपखंड अधिकारी और रायपुर थाने में ज्ञापन सौंपा था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दबिश दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी अर्जुनलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर शांतिभंग करने के साथ ही जबरन वसूली और मारपीट जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अब आगे भी गाँव में ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी।


