अवैध रॉयल्टी को लेकर खनन व्यवसाई हुए लामबंद
दिनेश सनाढ्य
स्मार्ट हलचल/बिजोलिया कस्बे की हर्ष पैलेस में बुधवार दोपहर को ऊपरमल बिजोलियाक्षेत्र के खदान मालिक पत्थर स्टॉक कटिंग मशीन एक्सपोर्टर ट्रांसपोर्टर आदि की संयुक्त मीटिंग संपन्न हुई जिसमें आगामी अनिश्चितकालीन रॉयल्टी ठेकेदार के द्वारा अवैध अधिक वसूली के खिलाफ लोडिंग व अनलोडिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया और सभी की सामूहिक रूप से 61 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई जो बराबर इस पर निगरानी रखेगी साथ ही आज दो वाहन मालिकों द्वारा लोडिंग करने पर पत्थर व्यावसायिक वर्ग द्वारा जुर्माना वसूल किया गया बुधवार को पूरे क्षेत्र में वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग बंद रही मीटिंग में करीब 300 से अधिक पत्थर व्यावसायिक वर्ग में भाग लिया इस मीटिंग में सुनील जैन मोहनलाल धाकड़ शंकर लाल धाकड़ जगदीश धाकड संजय धाकड़ राजेंद्र बंजारा बनवारी लाल शर्मा अनिल धाकड़ नरेश धाकड़ एक सिंह दिनेश धाकड़ मोहनलाल धाकड़ अभिषेक जैन दीपक मेड़तिया विशाल मेवाड़ा अभी चल पटवारी अनिल जैन निलेश जैन सत्यनारायण गुर्जर सुनील धाकड़ मुकेश धाकड़ प्रभु लाल धाकड़ काफी संख्या में पत्थर व्यवसाय शामिल थे जानकारी के अनुसार क्षेत्र में प्रतिदिन ट्रक ट्रेलर आदि वहां मिलकर 300 के लगभग वाहनों की लोडिंग होती है जो पूर्णतया आज ठप रही और इससे आने वाले समय में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार राजस्व भारी मात्रा में प्रभावित होगा और मजदूर वर्गों के बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।