Illegal stone detector seized
बाबू परास्या
स्मार्ट हलचल/उनियारा वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय मीना के नैत्तत्व मे कार्रवाई कर भोजपुरा नाका क्षेत्र से फूलेता पानी की टंकी के पास में अवैध पत्थर परिवहन करती हुई टैक्टर ट्राली को जब्त किया है।क्षेत्रीय वन अधिकारी उनियारा विजय मीना ने जानकारी में बताया कि वन विभाग की टीम भोजपुरा वन क्षेत्र मे गस्त पर थी।इस दौरान एक टेक्टर ट्राली महिंद्रा 475 लाल रंग आता दिखाई देने पर उसे रुकवाया गया।टेक्टर ट्राली मे पत्थर भरा हुआ पाए जाने पर उसे जब्त कर ककोड वन नाका लाया गया।जहां वन क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर भर कर परिवहन करने पर वन अधिनियम के तह कार्रवाई करते हुए टेक्टर को जप्त किया गया, ओर रेंजर मीना ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक और चालाक के किलाफ मुकदमा दर्ज भी करवाया जाएगा।साथ ही भविष्य मे वन क्षेत्र से अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कारवाई को अमल में लाया जाएगा, लगातार रात और दिन बढ़ती गस्त को लेकर माफियाओं में भय पैदा हो रहा है। कारवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय मीना,वनपाल नरेंद्र सिंह, रमेश ताखर वन रक्षक, राम लाल के साथ वाहन चालक सहजाद उपस्थित थे।