आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नारगढ़ थाना पुलिस द्वारा अवैध पत्थरों का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त एक ट्रैक्टर गिर्राज पुत्र प्रेमचंद जाति ओड निवासी मालोटी तथा दूसरा ट्रैक्टर मुरली पुत्र जगन्नाथ जाति ओड निवासी गड़ेपान का टापरा ड्राइवर हुए मौके से फरार टीम सदस्य श्री लक्ष्मी चंद एसआई मय जाप्ता राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल ,दिनेश कुमार कांस्टेबल ,योगेंद्र कांस्टेबल व रामावतार चालक द्वारा अवैध पत्थरों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया













