Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक...

अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक फरार

अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक फरार

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/बाबूलाल मीना

टोंक/बनेठा । जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र की बनेठा थाना पुलिस ने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की शिकायतों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशानुसार तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर अवैध बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त किया हैं।
अवैध बजरी खनन व परिवहन की लगातार शिकायतों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षी राज वर्मा (आईपीएस) के आदेश/निर्देशों की पालना में पुलिस उपाधीक्षक वृत उनियारा रोहित कुमार मीणा के सुपरविजन में बनेठा थाना पुलिस द्वारा मंगलवार रात्रि को पुलिस ने थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत, एएसआई प्रहलाद नारायण मीणा व हैड कांस्टेबल नेहनूलाल मीणा की मय जाप्ता के तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र में गश्त की गई हैं। जहां से गश्त के दौरान बजरी का अवैध रूप से खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर 4 ट्रैक्टर मय बजरी भरी हुई ट्रॉली को जप्त किया गया है, जबकि चारों ट्रैक्टर-ट्राॅली के चालक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस जाप्ता द्वारा जरिए फर्द मौके से अवैध बजरी भरे हुए चारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त कर बनेठा थाने पर लाकर पुलिस सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया हैं। पुलिस ने उक्त चारों ट्रैक्टर-ट्राली के अज्ञात चालकों के विरूद्ध अपराध धारा 188, 379 आईपीसी व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में चार प्रथक-प्रथक मुकदमें दर्ज कर चालकों/मालिकों की तलाश में अनुसंधान शुरू कर दिया गया हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES