illegal transportation of gravel
लाखेरी – स्मार्ट हलचल/गुरुवार को बजरी के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए लाखेरी पुलिस ने कोटा मेघा हाइवे से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में अवैध खनन व खनिज बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रेत से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते चंबल नदी से अवैध रूप से बजरी चोरी करते मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर दबिश देकर अवैध खनन कर बजरी ले जाते सोहनलाल पुत्र राम प्रसाद उम्र 32 साल निवासी माल की झोपड़ियां को ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने चालक के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।