Homeराज्यउत्तर प्रदेशतखवा चौराहा क्षेत्र में अवैध कूड़ा कलेक्शन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ठेलियाँ...

तखवा चौराहा क्षेत्र में अवैध कूड़ा कलेक्शन पर बड़ी कार्रवाई, तीन ठेलियाँ जब्त, एफआईआर के निर्देश

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। स्मार्ट हलचल|चिनहट के निकट तखवा चौराहा क्षेत्र में महापौर द्वारा अवैध कूड़ा कलेक्शन के खिलाफ एक बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई। महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कूड़ा एकत्र कर रही तीन ठेलियों को रंगे हाथों पकड़ा। ये ठेलियाँ लेक व्यू होटल के पास बने एक अवैध डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा गिराते हुए पाई गईं, जिससे क्षेत्र में गंदगी, प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा लगातार बढ़ रहा था।

मौके पर की गई पूछताछ में यह गंभीर तथ्य सामने आया कि यह पूरा अवैध नेटवर्क अविनाश वर्मा, शंभू एवं अमित की शह पर संचालित किया जा रहा था। इनकी संरक्षण में लंबे समय से अवैध रूप से कूड़ा कलेक्शन कर उसे गैरकानूनी डंपिंग स्थलों पर गिराया जा रहा था, जिससे नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था को सीधी क्षति पहुंच रही थी।

महापौर सुषमा खर्कवाल के स्पष्ट निर्देश पर नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों ठेलियों को जब्त कर लिया। साथ ही अविनाश वर्मा, शंभू, अमित तथा ठेला संचालक तीन व्यक्तियों जाकिर, जिलाउद्दीन और हबीजुद्दीन के विरुद्ध विभूति खंड थाना में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान मौके पर जोन 4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री पंकज शुक्ला सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कूड़ा कलेक्शन, गैरकानूनी डंपिंग प्वाइंट और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति या अधिकारी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES