बानसूर।स्मार्ट हलचल|बासदयाल थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध हथियार रखने वालें आरोपी कों गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बास शेखावत के जंगल में लालपुरा जाने वाले कच्चा रास्ते पर आरोपी दशरथ गुर्जर माण्डली का पिछा कर बास शेखावत के जंगल से पकड कर तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल 7.65 एमएम बोर को जब्त किया हैं।आरोपी के विरुध अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं कुल 4 प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी संगठित अपराधी व ओम नमः शिवाय गैंग का सकिय सदस्य है।


