सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव बाई जट्ट के पुरा में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सूरौठ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के पंचायत अध्यक्ष प्रकाश जाटव, हरिसिंह, मुनीम जाटव, पुखराज, भोला जाटव, जगदीश, अमर लाल, शीशराम, नवीन कोकवाल आदि ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि बाई जट्ट के पुरा में अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान की वजह से माहौल खराब हो रहा है। आए दिन शराबी झगड़ा फसाद एवं गाली गलौज करते रहते हैं जिससे सभ्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शराबी लोग शराब पीने के बाद खाली बोतलों को बाई जट्ट के पुरा में स्थित अंबेडकर आश्रम परिसर में डाल जाते हैं। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अवैध रूप से संचालित शराब की दुकान को बंद करवाने का भरोसा दिलाया।