कोटा। स्मार्ट हलचल|इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोटा शाखा द्वारा बूंदी स्थित एक रिसोर्ट में “आईएमए दिवाली वाइब्स 2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख चिकित्सक परिवार सहित शामिल हुए और उत्सव को उल्लासमय रंगों से भर दिया।
आईएमए कोटा के अध्यक्ष डॉ. के. श्रृंगी ने बताया कि समारोह में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, वरिष्ठ सदस्य डॉ. जे. के. सिंघवी सहित 100 से अधिक सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सक समुदाय में आपसी सौहार्द, सहयोग और उत्सव की भावना को प्रोत्साहित करना है।
आईएमए सचिव डॉ. मनीष बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आईएमए सदस्यों के बच्चों ने नृत्य, संगीत और कविता वाचन की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा ने अपने सुरीले गीतों से वातावरण को सुरमयी बना दिया।
लाइव म्यूज़िकल बैंड की धुनों पर डॉ. कुलदीप सिंह राणा, डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. प्रभाकर व्यास ने भी गीत प्रस्तुत कर समारोह में ऊर्जा का संचार किया। साथ ही, बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर भव्य आतिशबाज़ी ने आसमान को रंगीन रोशनी से भर दिया। उपस्थित जनों ने लाइव म्यूज़िक की धुनों पर नृत्य कर दिवाली मिलन की शाम को अविस्मरणीय बना दिया।अंत में आईएमए सचिव डॉ. मनीष बोहरा ने सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।


