रोपां 28 अगस्त । हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाली संस्था शहीद भगत सिंह जीवनदान सेवा संस्थान ककरोलिया घाटी के संस्थापक व अध्यक्ष रक्तवीर सांवरमल सुवालका निवासी ककरोलिया घाटी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए राहगीर के खोए हुए पर्स व मोबाईल को लौटाया। रक्तवीर सांवरमल सुवालका आरबी माईनिंग एंड कंपनी गेंहूली माइंस से करीब रात 8 बजे डयूटी कर घर जा रहे थें। उसी समय सड़क पर मोबाईल व पर्स मिले। सुवालका ने मोबाईल मालिक बंशीलाल कीर बिगोद वालों को बुलाकर मोबाईल सपुर्द किया। इस दौरान रक्तवीर प्रेमशंकर सुवालका, मुकेश कुम्हार, बजरंग पारीक, भैरुलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।