Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहिण्डोली ब्लॉक में सीएमएचओ डॉ सामर की बड़ी कार्रवाई: शिकायतों पर सख्ती,...

हिण्डोली ब्लॉक में सीएमएचओ डॉ सामर की बड़ी कार्रवाई: शिकायतों पर सख्ती, स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार के निर्देश

बूँदी|स्मार्ट हलचल|बुधवार को सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने हिण्डोली ब्लॉक से मिल रही मरीज-सेवाओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक का गहन और सघन निरीक्षण किया। लगातार बढ़ रही शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना सभी स्वास्थ्य कर्मियों की पहली जिम्मेदारी है और इसमें कमी पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सीएचसी अलोद में निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, साफ-सफाई व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण, पिंक पखवाड़ा गतिविधियों, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, दवा उपलब्धता, मरीज पंजीकरण, ओपीडी सेवाओं और रिकॉर्ड संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर मिली शिकायतें चिंताजनक हैं, इसलिए सभी कार्मिक तुरंत सुधारात्मक कदम उठाएँ और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने संस्थान के हर सेक्शन का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने, साफ-सफाई को प्राथमिकता देने, उपकरणों की कार्यशील स्थिति सुनिश्चित करने तथा विभागीय कार्यक्रमों के लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ आमजन से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को अपने दायित्व को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाना होगा। निरिक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और सुधार के लिए सुझाव मांगे उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की! और
प्रभारी को फीडबैक मे सुधार के निर्देश दिए
इस दौरान प्रभारी चिकित्सक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES