Homeराजस्थानकोटा झालावाङजिलेभर में धूमधाम से किया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन,Immersion of Ganesh idols

जिलेभर में धूमधाम से किया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन,Immersion of Ganesh idols

Immersion of Ganesh idols

झुमते-गाते पहुंचे गजानन के भक्त, पूजा अर्चना के बाद बप्पा को दी विदाई

बूंदी, 28 सितंबर। स्मार्ट हलचल/जिलेभर में अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। भजन की धूनों पर भक्तो का रोमांच देखने वाला था। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे पूरे शहर में गूंजते रहे। भजनों की धूनो पर नाचते हुए लोगों ने गणपति बप्पा को विदा किया। एक से 6 फीट तक की प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व पूरे जोश के साथ गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। लोगों ने भगवान के समक्ष अपनी अपनी प्रार्थनाएं की। गणेश महोत्सव समिति की ओर से आज अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व भूरा गणेश मंदिर पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा शुरू हुई जो कोटा रोड, नागर सागर कुंड,चौगान दरवाजा, इंदिरा मार्केट होते हुए मांगली नदी पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का मार्गभर में जगह जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मांगली नदी पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना और महा आरती के साथ गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन, वरिष्ठ पत्रकार विजयंत आमेरा, महेंद्र जैन, संजय शर्मा, प्रदीप श्रीमाल, विनोद सिंह, दिनेश राठौर, नीरज पांडे, सुरेश नागर, भगवान लाडला, नितेश शर्मा, अरुण सिंह, अनिल शर्मा, राजेश शेरगढिय़ा,रोशन भड़कतिया, राजकुमार श्रंगी,अनिल चतुर्वेदी, विनोद जोशी, योगेश जैन, मनोज गौतम, टिल्लू सोमानी, हर्षवर्धन भटनागर, गौरव भटनागर, राजेंद्र छाबड़ा, राजेश राजेश खोईवाल, राजेंद्र दाधीच, लोकेश दाधीच, संजय भूटानी, मनीष सिसोदिया सहित पदाधिकारी और आम जन जुलूस में मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रो में भी दिनभर उत्साह का माहौल रहा। घरो में स्थापित गजानन की प्रतिमाओं को तालाबों और नदियों तक जयकारों और भजनों की प्रस्तुतियों के बीच लाया गया जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -